हिमाचल दौरे में आ रहे है उपराष्ट्रपति , नौणी विश्वविद्यालय में होगा कार्यक्रम

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पांच जून से सात जून तक चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान उनकी पत्नी, डॉ. सुदेश धनखड़ भी उनके साथ होंगी।यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे। वहाँ वे विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों से संवाद करेंगे और शैक्षिक एवं शोध गतिविधियों की जानकारी लेंगे।

उल्लेखनीय है कि डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय की स्थापना 1 दिसंबर 1985 को की गई थी। इसका उद्देश्य बागवानी, वानिकी और इससे संबंधित क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है।

error: Content is protected !!