मंडी और शिमला में मिली धमकियों के बाद अब चम्बा उपायुक्त कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी भी मेल के जरिए चम्बा प्रशासन को मिली है। इस धमकी मिलने के बाद आनन-फानन उपायुक्त कार्यालय को खाली करवाया गया। माैके पर पुलिस की टीम जांच कर रही है। डीसी कार्यालय परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दें, इससे पहले मंडी स्थित उपायुक्त कार्यालय और हिमाचल सचिवालय में मुख्य सचिव कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी थी। ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार जांच में किसी तरह की विस्फोटक वस्तु नहीं मिली थी।
