राम मंदिर ट्रस्ट के बाद 10-15 जिलों में आया धमकी भरा ईमेल , कहा सुरक्षा बढ़ा लो

अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के बाद अब उत्तर प्रदेश के 10-15 जिलों में जिलाधिकारियों के आधिकारिक ई-मेल पर धमकी आई है. . राम मंदिर ट्रस्ट को आए ई-मेल में कहा गया है कि सुरक्षा बढ़ा लो… इसमें कहा गया कि अगर ऐसा नहीं होगा तो राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा.

बता दें कि राम मंदिर की करें तो बीते सोमवार की रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मेल पर धमकी भरा मेल आया था. इसमें लिखा था-बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा. जिसके बाद अयोध्या के साइबर थाने में FIR दर्ज करवाई गई है. इस मामले की जांच साइबर सेल कर रही है. धमकी भरा मेल पहुंचने के बाद व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अयोध्या के साथ-साथ बाराबंकी चंदौली समेत कई अन्य जिलों के जिलाधिकारियों को भी धमकी भरा मेल आया है. बाराबंकी, फिरोजाबाद और चंदौली के जिलाधिकारी को बम से उड़ाने की धमकी का मेल आया है. जानकारी के अनुसार यह मेल तमिलनाडु से किए गए हैं.

error: Content is protected !!