अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी, SRH ने PBKS को 8 विकेट से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का 27वां मुकाबला खेला गया. जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने नौ गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत लिया. अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रन बनाए. उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की.

पंजाब किंग्स की तरफ से अर्शदीप ने 37 रन देकर 1 विकेट लिया. जबकि सबसे महंगे मार्को यानसेन रहे, जिन्होंने 2 ओवरों में 39 रन लुटाए. यश ठाकुर ने 2.3 ओवरों में 40 और ग्लेन मैक्सवेल ने 3 ओवरों में 40 रन दिए. एक विकेट अर्शदीप और एक विकेट युजवेंद्र चहल को मिला.

वहीं इससे पहले श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 6 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 82 रन बनाए. प्रियांश आर्य (36) और सिमरन सिंह (42) के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. अंतिम ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने 4 छक्के जड़े.

error: Content is protected !!