न्यूज़ फ्लिक्स भारत। रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध चलता आ रहा है. हाल हि के दिनों में इन दोनों देशों के बीच तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है. बुधवार को रूस ने यूक्रेन पर पिछले तीन सालों में अबतक का सबसे बड़ा हमला किया. रूस ने ब्लैक सी से TU-95 बम वर्षक विमानों से 100 ठिकानों पर क्रूज मिलाइलें दागी.
इस हमले में यूक्रेन की राजधानी कीव में कई इमारतें ध्वस्त हो गईं और कुछ जगहों पर आग लग गई.. हमले के बाद पूरे शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी गई. मंगलवार को यूक्रेन के द्वारा रूस पर किए गए हमले के बाद रूस ने जबरदस्त पलटवार करते हुए इस्कंदर मिसाइलों से हमला किया.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस के हमले पर बयान देते हुए कहा कि रूस ने 40 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है जिनमें से 30 मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया है. वहीं, यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हरमन हलुशेंको ने कहा कि रूस का उद्देश्य यूक्रेन के नागरिकों में डर फैलाना है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे आश्रय स्थलों में रहें और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
यूक्रेन की सरकार ने अपने नागरिकों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और संयम बनाए रखने की अपील की है. रूस के इस हमले से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति को बढ़ा दिया है. अब देखना होगा कि यूक्रेन रूस के इस हमले का किस तरह से जवाब देता हैं.
