RSS चीफ के बयान पर राहुल गांधी का वार, भागवत का बयान देशद्रोह

न्यूज़ फिल्क्स भारत। कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने मोहन भागवत के संविधान पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा “मोहन भागवत ने जो बयान दिया वह संविधान पर सीधा हमला था. उन्होंने कहा कि संविधान हमारी स्वतंत्रता का प्रतीक नहीं है जो कि बिल्कुल गलत है. इसके साथ ही भागवत ने ये भी कहा कि पंजाब, कश्मीर और उत्तर-पूर्व में हजारों हमारे कार्यकर्ताओं की जान गई जो न केवल संविधान का बल्कि हमारे मूल्यों का भी उल्लंघन करता है.” राहुल गांधी ने ये भी कहा कि भारत का दृष्टिकोण पश्चिमी विचारधारा से बिल्कुल अलग है जो स्वयं को समझने पर केंद्रित है, जबकि पश्चिम बाहरी दुनिया पर ध्यान केंद्रित करता है.

राहुल गांधी ने मोहन भागवत के बयान को देशद्रोह करार दिया. उन्होंने कहा “मोहन भागवत के पास ये हिम्मत है कि वह हर 2-3 दिन में ये बताए कि वह स्वतंत्रता संग्राम और संविधान के बारे में क्या सोचते हैं. उनका कहना कि संविधान और स्वतंत्रता संग्राम अवैध थे. ये एक बहुत बड़ा अपराध है. ऐसा कहना हमारे देश की स्वतंत्रता और हर भारतीय का अपमान है. अगर ये बयान किसी और देश में दिया जाता तो भागवत को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई की जाती.” उन्होंने आगे कहा “ये समय है कि हम इस तरह की बकवास को रोकें, जो कुछ लोग बिना सोचे-समझे सार्वजनिक रूप से बोलते हैं.

error: Content is protected !!