न्यूज़ फ्लिक्स भारत। अगर आप नौकरी करते हैं तो आपने एक न एक बार पीएफ निकालने के लिए दिक्कतों को सामना किया होगा. लेकिन अब मोदी सरकार ईपीएफओ 3.0 लाने जा रही है,जिसमें बड़े सुधार करने की तैयारी है. केंद्र सरकार बैंकिंग व्यवस्था की तरह ही ईपीएफओ की व्यवस्था का भी कायाकल्प करने जा रही है.
जिस तरह आज की तारीख में बैंकिंग ऑनलाइन हो चुकी है. वैसे ही आने वाले समय में ईपीएफओ को भी ऑनलाइन करने की तैयारी है. ईपीएफओ डेबिट कार्ड सूत्रों के मुताबिक सरकार सोच रही है कि ईपीएफओ खाता धारकों को भी बैंक डेबिट कार्ड जैसा कार्ड दिया जाए. अभी तक पीएफ का पैसा निकालने के लिए लंबी प्रक्रिया होती थी, लेकिन अब पैसा निकालना एटीएम से पैसे निकालने जितना आसान हो जाएगा. हालांकि यह सिर्फ एक प्रस्ताव है और इस पर अभी विचार किया जा रहा है, लेकिन अगर लागू हुआ तो यह प्रक्रिया आसान हो जाएगी.
फिलहाल आप अपनी सैलरी का 12 फीसदी ही ईपीएफओ में जमा कर सकते हैं, लेकिन अब 12 फीसदी से ज्यादा पैसा भी पीएफ में डालने का ऑप्शन मिल सकता है. यह आपके रिटायरमेंट के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद होगा. वहीं, अगर खाताधारक या उसकी पत्नी की मौत हो जाती है तो उनके बच्चों को पैसा देने की मौजूदा प्रक्रिया बहुत लंबी है. सूत्रों की मानें तो अब सरकार इसे आसान बनाने पर काम कर रही है. अब बच्चों को कम से कम समय में उनका हक मिलेगा. सूत्रों के मुताबिक सरकार इन बदलावों को 2025 के मध्य तक लागू करने की तैयारी में है.