न्यूज़ फिक्स भारत। मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने है। इस दौरान अब कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. BJP की लिस्ट जारी होने के एक दिन बाद ही कांग्रेस ने प्रदेश की दोनों VIP सीट के लिए अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, श्योपुर जिले की विजयपुर सीट के लिए मुकेश मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया है.
बुधनी सीट के लिए कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को प्रत्याशी बनाया है. पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल बुधनी सीट से विधायक रह चुके हैं. क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ भी मानी जाती है. वहीं, इस सीट पर BJP ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है. रमाकांत पूर्व CM शिवराज के करीबी माने जाते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में विदिशा से पूर्व सासंद रमाकांत भार्गव का टिकट काटकर ही शिवराज सिंह चौहान को चुनाव लड़ाया गया.
वहीँ विजयपुर सीट पर कांग्रेस ने आदिवासी मतदाताओं की अच्छी संख्या को ध्यान में रखते हुए आदिवासी प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है. 2023 विधानसभा चुनाव में मुकेश ने टिकट की मांग की थी, लेकिन BJP ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इससे नाराज होकर वह निर्दलीय चुनाव लड़े. इसके बाद कांग्रेस में शामिल हो गए. BJP सरकार में मुकेश मल्होत्रा सहरिया विकास प्राधिकरण से अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनका सामना प्रदेश सरकार में वन मंत्री रामनिवास रावत से है.