किसान आंदोलन पर कंगना रनौत के बयान से BJP असहमत, दी भविष्य में सतर्क रहने की नसीहत

किसान आंदोलन पर मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत के हालिया बयान को लेकर भाजपा ने असहमति जताई है। कंगना ने कहा था कि आंदोलन के दौरान रेप जैसी घटनाएं हो रही थीं और हिंसा भी हुई थी, जिसके बाद वे निशाने पर आ गईं। भाजपा ने सोमवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर कंगना के बयान को पार्टी का मत नहीं बताया और उन्हें भविष्य में ऐसे बयान देने से बचने की नसीहत दी है।

भाजपा ने स्पष्ट किया कि कंगना रनौत को पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने की अनुमति या अधिकार नहीं है। पार्टी ने कहा कि वे सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर अडिग हैं।

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने कंगना के इस बयान की आलोचना की और माफी की मांग की। किसान नेता राकेश टिकैत ने भी कहा कि सांसद को इस तरह के बयान देने की बजाय अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना चाहिए।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने कंगना के बयान को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सांसद का किसानों के प्रति ऐसा दृष्टिकोण दर्शाता है कि वे केवल अपने मन के अनुसार काम करने वाले लोगों को ही पसंद करते हैं।