Toll Tax में 50% की राहत, ब्रिज और टनल वाले रूट पर टोल टैक्स लगेगा आधा

मोदी सरकार ने टोल टैक्स पर एक बार फिर लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने टोल टैक्स का नया फॉर्मूला लागू किया है. सरकार ने ब्रिज, टनल और फ्लाईओवर वाले हाईवे सेक्शनों पर टोल टैक्स 50 प्रतिशत तक घटा दिया है. केंद्र सरकार ने नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स में 50 % की कटौती कर दी है. यह कटौती खासतौर पर उन हाईवे पर की गई है, जहां फ्लाईओवर, ब्रिज, टनल और एलिवेडेट स्ट्रेच बने हैं. यानी अब आपके सफर की लागत घट जाएगी. टोल टैक्स का नया नियम लागू हो चुका है. यात्रियों को जल्द ही इसका फायदा भी मिलना शुरू हो जाएगा. 2 जुलाई 2025 से लागू इस नए नियम से आम यात्रियों, ट्रांसपोर्टरों और लॉजिस्टिक कंपनियों को राहत मिलेगी.

error: Content is protected !!