पंजाब विधानसभा में विपक्ष के कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के ब्यान से पंजाब में बवाल खड़ा हो गया है। बता दें कि बाजवा ने दावा किया था कि पंजाब में 50 बम आए थे, जिनमें से 10-12 फट चुके हैं, बाकी के बचे हुए हैं. इस ब्यान के सामने आने के बाद पुलिस उनके निवास स्थान पर पहुंच गई है। घर पहुंचने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की है। वहीं, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाजवा के बयान पर तीखा हमला बोला और उनके सूत्रों पर सवाल उठाए.
मुख्यमंत्री मान ने पूछा है कि बाजवा के पास ये इनफार्मेशन कहां से आई है। क्या उनके पाकिस्तान से कनेक्शन हैं, वहां के आतंकवादी सीधा उन्हें फोन करके बता रहे हैं कि उन्होंने कितने बम भेजे हैं । ये इनफार्मेशन न तो इंटेलिजेंस के पास है न केंद्र सरकार के पास है। कांग्रेस के इतने बड़े नेता के पास ऐसी जानकारी कहां से आई है। उनकी जिम्मेदारी थी कि पंजाब पुलिस को इन बम के बारे सूचना देते।
