पहली बार जापान को निर्यात की गईं 1600 ‘मेड इन इंडिया’ SUV, मंत्री ने शेयर कीं तस्वीरें

केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने X पर तस्वीरें शेयर कर बताया है कि पहली बार जापान को 1600+ ‘मेड इन इंडिया’ एसयूवी निर्यात की गई हैं। ये सभी एसयूवी मारुति सुज़ुकी की हैं। गोयल ने लिखा, “समय बदल रहा है! मोदी सरकार ने बीते दशक में विनिर्माण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई नीतियां लागू की हैं।”