आईपीएल 2025 का 49वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा. इसी मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है. युजवेंद्र चहल ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में हैट्रिक बनाने में सफलता हासलि की है.. IPL इतिहास में यह युजवेंद्र चहल की दूसरी हैट्रिक है. युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में 3 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.
वहीं, युजवेंद्र चहल IPL इतिहास के एक ओवर में चार विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बन गए. यह IPL में उनका नौवां चार विकेट हॉल था. युजवेंद्र चहल अब IPL इतिहास में सबसे ज्यादा एक पारी में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि युजवेंद्र चहल IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. युजवेंद्र चहल ने IPL के इतिहास में अभी तक सबसे ज्यादा 218 विकेट हासिल किए हैं.
