पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उपचुनावों के लिए ‘आप’ उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए घोषणा की है कि उनका अगला लक्ष्य महिलाओं को हर महीने 1100 रुपए प्रदान करना है। उन्होंने चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक विधानसभा सीटों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही इस ऐतिहासिक फैसले की घोषणा की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने महिलाओं से कहा कि हाल ही में विधानसभा में एक महत्वपूर्ण कानून पारित किया गया है, जिसके तहत अब लड़कियां फायर ब्रिगेड में भर्ती हो सकेंगी। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे केवल कुर्सी के लिए लड़ते हैं, जबकि उनकी सरकार बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए काम कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली दी गई है और अच्छे स्कूल तथा अस्पताल बनाए जा रहे हैं।
मान ने गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट की खरीद और सड़क सुरक्षा के लिए ‘सड़क सुरक्षा बल’ के गठन का उल्लेख किया, जिससे सड़क हादसों में 45 फीसदी की कमी आई है। उन्होंने पिछले दो सालों में 45,000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का दावा किया।
मुख्यमंत्री ने रजिस्ट्रियों से एन.ओ.सी. जारी करने का प्रावधान समाप्त करने के लिए पारित कानून का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व की कांग्रेस-अकाली सरकार ने बिल्डरों के साथ मिलकर अवैध कॉलोनियों का विकास किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘आप’ सरकार ने दिल्ली और पंजाब में सुधारों के लिए काम किया है, जिससे आम आदमी क्लीनिक और स्कूल ऑफ एमिनेंस खोले जा सके।
भगवंत मान ने अकाली दल पर हमला करते हुए कहा कि 25 साल तक राज करने का दावा करने वालों को अब चार उम्मीदवार भी नहीं मिल रहे। उन्होंने सुखबीर बादल को आलोचना का निशाना बनाते हुए कहा कि उन्होंने पंजाब का नुकसान किया है और अगर अकाली दल उनके बिना चुनाव लड़ता, तो उन्हें अधिक वोट मिलते।
उन्होंने चुनावी रैलियों में पार्टी के उम्मीदवारों ईशांक चब्बेवाल और गुरमीत सिंह रंधावा को जीताने का आह्वान किया, जिससे विकास कार्यों में तेजी आएगी।
