अब आपको महंगी ईएमआई से राहत मिल सकती है, क्योंकि आपके होमलोन की ब्याज दरों में कमी आने की संभावना है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अपनी मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के फैसले का ऐलान शुक्रवार, 7 फरवरी 2025 को करेगा। अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि आरबीआई अपनी पॉलिसी रेट यानी रेपो रेट में एक चौथाई प्रतिशत की कटौती कर सकता है। ब्याज दरों में कटौती की संभावना इस वजह से भी बढ़ी है, क्योंकि सरकार भी इसे चाहती है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, “आरबीआई को अपना फैसला लेने की स्वतंत्रता है, और मैं कुछ नहीं कह सकती।” हालांकि, आरबीआई ने यह मान लिया है कि सिस्टम में अधिक नकदी की आपूर्ति की आवश्यकता है, और हाल के दिनों में इस दिशा में कदम भी उठाए गए हैं। आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में 5 फरवरी से तीन दिवसीय मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक शुरू हो चुकी है, और अब यह उम्मीद की जा रही है कि 7 फरवरी को होने वाले फैसले में रेपो रेट को 6.50 फीसदी से घटाकर 6.25 फीसदी किया जा सकता है।
वित्त मंत्री ने 1 फरवरी 2025 को बजट पेश करते हुए घोषणा की कि न्यू इनकम टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख रुपये तक सालाना आय वाले व्यक्तियों को टैक्स छूट मिलेगी। इससे टैक्सपेयर्स के हाथों में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये आएंगे, जिससे खपत और मांग को बढ़ावा मिलेगा।
