फर्जी Loan Apps से हो सकते हो ठगी का शिकार | Fake Loan Apps

देशभर में ऑनलाइन फ्रॉड बढ़ते जा रहे है. स्कैमर्स हर रोज ठगने के नए तरीके ढूंढते है. ऑनलाइन स्कैम लोगों के लाखों रुपये लूट ले जाता हैं. ऐसे में कई फर्जी ऐप्स का पता चला है जो लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. McAfee की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में कई fake Loan Apps ने लोगों के साथ ठगी की है. इन फर्जी ऐप के जरिए स्कैमर्स यूजर्स की पर्सनल जानकारी और बैंक डिटेल चुराते हैं, जिससे धोखाधड़ी का जोखिम बढ़ गया है। McAfee ने 15 ऐसे फर्जी लोन ऐप की पहचान की है, जिन्हें लाखों लोगों ने डाउनलोड किया है. रिपोर्ट के अनुसार, ये ऐप्स उपयोगकर्ताओं को उच्च ब्याज दरों पर लोन देते हैं और बाद में उन्हें परेशान करने के लिए धमकी भरे कॉल, मैसेज या ब्लैकमेल का सहारा लेते हैं.