महाकुंभ के बीच योगी सरकार की कैबिनेट, होंगे बड़े फैसले

प्रयागराज में संगम के तट पर महाकुंभ का आयोजन हो रहा है । वहीं अब प्रयागराज के महाकुंभ में ही उत्तर प्रदेश की सरकार कैबिनेट बैठक का आयोजन करने वाली है। इस कैबिनेट बैठक में राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए सरकार के मंत्री भी प्रयागराज पहुंच गए है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महाकुंभ पहुंचने पर कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर आज होने वाली कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री मौर्य ने बताया कि बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के साथ संगम में पवित्र स्नान करेंगे।

यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि बैठक दोपहर 12 बजे होगी, उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अन्य मंत्रियों के साथ महाकुंभ में स्नान करेंगे। इस बैठक में उत्तर प्रदेश कैबिनेट के सभी 54 मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों और योजनाओं को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाएंगे। यह पहली बार नहीं है जब सीएम योगी अपने मंत्रिमंडल के साथ संगम पहुंचे हैं। 2019 में कुंभ मेले के दौरान उन्होंने अपने मंत्रियों, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य संतों के साथ औपचारिक डुबकी लगाई थी।

error: Content is protected !!