National Uttar Pradesh

यति नरसिंहानंद ने हिंदुओं से किया मुस्लिम सम्मेलन में हनुमान चालीसा पढ़ने का आह्वान

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद ने शुक्रवार को ‘‘हिंदू समुदाय’’ से दिल्ली में होने वाले मुस्लिम समुदाय के सम्मेलन में हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की. यति ने एक वीडियो संदेश में कहा कि हिंदू समाज को शाहीन बाग आंदोलन की ‘‘गलती’’ नहीं दोहरानी चाहिए और ‘‘इस्लामिक जिहादियों’’ के खिलाफ एकजुट होना चाहिए.

रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में वक्फ संशोधन विधेयक के मुद्दे पर मौलवी तौकीर रजा ने मुस्लिम सम्मेलन बुलाया है. यति नरसिंहानंद ने कहा, ‘‘अगर अब भी हम जिहादियों का विरोध नहीं करते हैं, तो बांग्लादेश, पाकिस्तान, कश्मीर, अफगानिस्तान, ईरान, अरब की तरह हम सब कुछ खो देंगे और भारत से भी खत्म हो जाएंगे.’’

गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि मामला दिल्ली से जुड़ा है, इसलिए उन्हें यति और उनके अनुयायियों को सीमा पार करने की अनुमति देने में कोई आपत्ति नहीं होगी, बशर्ते उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अधिकारियों द्वारा अनुमति दी जाती है.

error: Content is protected !!