यमन के हूती विद्रोहियों ने दागी इजराइली एयरपोर्ट पर मिसाइल, वीडियो वायरल

यमन के हूती विद्रोहियों ने मंगलवार को इजराइल पर बड़ा हमला किया है. हूती विद्रोहियों ने एक बैलिस्टिक मिसाइल इजरायल के सबसे बड़े बेन गुरियन हवाई अड्डेपर दागी. इस हमले में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ और हवाई अड्डे पर उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं. शुक्रवार से अब तक हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर चार मिसाइलें और दो ड्रोन दागे हैं. इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एरो-3 और थाड मिसाइल डिफेंस सिस्टम हमला रोकने में नाकाम रहे.

बता दें कि जैसे ही मिसाइले दागी गई IDF ने तुरंत अपने एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय किया, लेकिन कई इंटरसेप्टर मिसाइलों के बावजूद हूतियों का हमला नहीं रोका जा सका. मिसाइल बेन गुरियन हवाई अड्डे के पास एक सड़क के करीब जंगल में गिरी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एयरपोर्ट के पास धुएं का बड़ा गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि, इजराइली सेना का इस मामले में कोई विस्तार से बयान नहीं आया है.

इजराइली सेना (IDF) के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें हमले की जानकारी मिली है और इसकी जांच की जा रही है. हमले के बाद बेन गुरियन एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रोक दी गई हैं, और सायरनों की आवाज के बीच हवाई हमला अलर्ट जारी कर दिया गया है.

error: Content is protected !!