दिल्ली में गर्मी का येलो अलर्ट, पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग ने कई राज्यों में लू चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने राजधानी में दोपहर के समय लू चलने की चेतावनी जारी की है. यहां अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज भीषण गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान है. वहीं, पूर्वी यूपी के कुछ क्षेत्रों में मौसम विभाग ने आंधी और हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. पश्चिमी यूपी में लू की स्थिति बनी रहेगी और लखनऊ, कानपुर तथा आगरा जैसे शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है. मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भी लू का प्रभाव जारी रहेगा, जबकि छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बारिश या बर्फबारी की संभावना है. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और गुलमर्ग में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भी आज बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

error: Content is protected !!