शाओमी ने अपना नया फ़ोन लॉन्च किया है , जिसका नाम Redmi A4 5G है. यह एक बजट फोन है, जिसके तहत यूज़र्स को काफी कम कीमत में 5G स्मार्टफोन मिलेगा. इस फोन में कंपनी ने स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी दिया है.
Redmi A4 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने 6.88 इंच की एक बड़ी एचडी प्लस स्क्रीन दी है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. एक जमाना था जब 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन का अनुभव लेने के लिए यूज़र्स को काफी महंगे फोन खरीदने पड़ते हैं, लेकिन अब यूज़र्स साढ़े आठ हजार रुपये के फोन में भी इसका मजा ले सकते हैं. Redmi A4 5G के स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 600 निट्स हैं, इसका मतलब है कि अगर फोन पर सीधी धूप पड़ेगी तो उन इंसान यूज़ करने में दिक्कत हो सकती हैं, जिनकी आंखें कमजोर हैं.
हालांकि, शाओमी का यह फोन Eye Protection फीचर के साथ आता है. फोन के पिछले हिस्से में कंपनी ने 50MP के एआई कैमरा समेत डुअल कैमरा सेटअप दिया है. फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 4s Gen 2 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
Redmi A4 5G में एक बड़ी बैटरी भी दी गई है, जो 5160mAh के साथ आता है. यह फोन शाओमी के शानदार सॉफ्टवेयर Hyper OS पर रन करता है, जो Android 14 पर बेस्ड है. इस फोन में 2 एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल तक की सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया गया है.
