Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया ट्रिपल चार्जिंग वाला पावर बैंक, जानिए कीमत

Xiaomi ने भारत में अपना नया Compact Power Bank 20,000 लॉन्च कर दिया है। यह नया पावर बैंक खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो ट्रैवल या डेली लाइफ में एक फास्ट और मल्टी-डिवाइस चार्जिंग सॉल्यूशन की तलाश में रहते हैं। इस पावर बैंक में 20,000mAh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है और यह 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। खास बात यह है कि इसमें एक इन-बिल्ट USB-C केबल भी दी गई है, फिर भी इसका वजन सिर्फ 342 ग्राम है, जिससे इसे कैरी करना बेहद आसान हो जाता है। डिज़ाइन की बात करें तो यह डिवाइस मैट फिनिश के साथ आती है और इसकी बॉडी PC+ABS मटेरियल से बनी है। Xiaomi ने इसे दो कलर ऑप्शन्स – डार्क ग्रे और आइवरी ग्रीन में पेश किया है।

चार्ज करें तीन डिवाइसेज़ एक साथ Xiaomi Compact Power Bank 20,000 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें एक साथ तीन डिवाइसेज़ चार्ज करने की सुविधा मिलती है। इसके लिए इसमें
तीन आउटपुट ऑप्शन्स हैं:

एक इन-बिल्ट USB-C केबल
एक USB-C पोर्ट (PD और QC 3.0 सपोर्ट के साथ)
एक USB-A पोर्ट

यह डिवाइस न सिर्फ स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे हाई-पावर गैजेट्स, बल्कि स्मार्टवॉच और ईयरबड्स जैसे लो-पावर डिवाइसेज़ को चार्ज करने के लिए भी उपयुक्त है। इसके साथ ही यह दो-तरफा फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

error: Content is protected !!