WWE दिग्गज हल्क होगन का 71 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

प्रसिद्ध पेशेवर पहलवान और पॉप संस्कृति के आइकन हल्क होगन, जिनका असली नाम टेरी बोलिया था, का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे। वल्र्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “डब्ल्यूडब्ल्यूई को यह जानकर गहरा दुख हुआ है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन का निधन हो गया है। हम उनके परिवार, मित्रों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

1980 के दशक में होगन ने डब्ल्यूडब्ल्यूई को एक क्षेत्रीय खेल आयोजन से उठाकर वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई। उन्हें इतिहास के सबसे प्रभावशाली और लोकप्रिय रेसलिंग सितारों में गिना जाता है।

उनकी विशिष्ट लाल-पीली पोशाक, लंबे सुनहरे बाल और हैंडलबार मूंछों वाला अंदाज उन्हें एक पहचान दिलाता था जो रिंग के बाहर भी लोगों के बीच चर्चा का विषय रहता था। उनका करिश्माई व्यक्तित्व और ‘हलकमेनिया’ की लहर ने उन्हें एक मेनस्ट्रीम सुपरस्टार बना दिया। हलक होगन की विरासत न केवल रेसलिंग की दुनिया में, बल्कि पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अमिट रहेगी।

error: Content is protected !!