न्यूज़ फ्लिक्स भारत, हरियाणा। कांग्रेस उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट ने जुलाना विधानसभा से हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामाकंन भरा है. उनके साथ सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा हम जुलाना के साथ-साथ पूरे प्रदेश में जीतेंगे, लोगों ने हुड्डा साहब के नेतृत्व में बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनाने का फैसला किया है.
विनेश ने कहा कि “मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं राजनीति में आ रही हूं. हम हर वर्ग के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. जुलाना के लोग मुझे जो प्यार दे रहे हैं, उसके लिए मैं आभारी हूं.”
वहीं, दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जुलाना की जनता ने भी विनेश फोगाट को जुलाना से जिताने का मन बना लिया है. बेटियों के सम्मान के लिए विनेश ने निडर होकर सरकार से लड़ाई लड़ी.