वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से मात दे दी है. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 164 रन की लक्ष्य दिया था. जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा ने तुफानी पारी खेलते हुए महज 18 गेंदों में 43 रन बनाए. हेली मैथ्यूज शेफाली वर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जेमिमा रोड्रिग्स 2 रन बनाकर आउट हो गईं. एनाबेल सदरलैंड ने 13, निकी प्रसाद ने 35, एलिस कैप्सी 16,और सारा ब्राइस ने 21 रनों का योगदान दिया. वहीं, राधा यादव 9 रन और अरुंधति रेड्डी 2 रन बनाकर नाबाद रहीं.
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 19.1 ओवर में 164 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के लिए नेट साइवर और ब्रंट ने सबसे अधिक 80 रनों की पारी खेली. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 42 रनों का योगदान दिया.वहीं, दिल्ली की टीम के लिए एनाबेल सदरलैंड ने 3 विकेट लिए. वहीं, शिखा पांडे ने दो विकेट चटकाए. जबकि एलिस कैप्सी को एक विकेट से ही संतोष करना पड़ा.
