‘घायल शेर को छोड़ना नहीं चाहिए’, इजराइल के विपक्षी नेता लिबरमैन

इजराइल और ईरान के बीच जारी युद्ध सीजफायर के बाद समाप्त हो गया है. इजराइल ने मंगलवार को कहा वह ईरान के साथ द्विपक्षीय सीजफायर के लिए अमेरिका के प्रस्ताव पर सहमत है और इसका उल्लंघन होने पर जोरदार जवाब देगा. वहीं इस बीच इजराइल के विपक्षी नेता लिबरमैन ने सीजफायर पर कहा कि घायल शेर को छोड़ना नहीं चाहिए, ईरान से फिर युद्ध होगा.

इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कैबिनेट, रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख और मोसाद प्रमुख के साथ बैठक की. इजराइल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के सभी लक्ष्य हासिल कर लिए हैं. परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल खतरों को खत्म कर दिया है. इसके साथ ही इजराइल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका को उनके समर्थन तथा ईरानी परमाणु खतरे को खत्म करने में भागीदारी के लिए आभार भी जताया.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा,  युद्धविराम अब लागू हो गया है, कृपया इसका उल्लंघन न करें. ट्रंप के बयान के बाद इजराइली अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ट्रंप ने युद्धविराम की घोषणा की है. अगर सभी पक्ष इसका पालन करते हैं, तो यह जारी रहेगा.

error: Content is protected !!