विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दुनिया भर में प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन का सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पतान में निधन हो गया. वह 73 साल के थे. हुसैन पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे. उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को हुआ था. वह प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद अल्ला रखा के पुत्र थे. जाकिर का विवाह एंटोनिया मिनेकोला से हुआ था, जिनसे उनकी दो बेटियां अनीशा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी हैं.

जाकिर हुसैल के परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘वह दुनिया भर के अनगिनत संगीत प्रेमियों द्वारा संजोई गई एक असाधारण विरासत छोड़ गए हैं, जिसका प्रभाव आने वाली पीढिय़ों तक बना रहेगा.’’ भारत के सबसे प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकारों में से एक हुसैन को 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.

जाकिर हुसैन के निधन पर पूरे देश में शोक है. राजनीति और सिनेजगत के बड़े-बड़े लोग उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, “विश्व विख्यात तबला वादक, ‘पद्म विभूषण’ उस्ताद जाकिर हुसैन जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों और शोक संतप्त प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें”.

वहीं, बॉलीबुड के मशहुर अभिनेता रितेश देशमुख ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “ज़ाकिर हुसैन साहब की अपूरणीय क्षति भारत और वैश्विक संगीत समुदाय के लिए एक विनाशकारी झटका है. सर, आपका संगीत एक उपहार, एक खजाना था जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित और उत्थान करता रहेगा. आपकी विरासत जीवित रहेगी. आपकी आत्मा लय और धुनों से घिरी हुई शाश्वत महिमा में विश्राम करे. महान जाकिर हुसैन साहब के परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना”.

error: Content is protected !!