महिला T20 वर्ल्ड कप : आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। महिला टी20 वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत कर रही है. भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में अभी तक अपने पहले खिताब का इंतजार है. लेकिन उसकी पहली ही चुनौती न्यूजीलैंड से है, जिसका भारतीय टीम पर दबदबा रहा है. दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 13 टी20I खेले हैं, जिसमें 9 में कीवी टीम को, जबकि भारत को सिर्फ 4 में जीत मिली है.

टीम इंडिया की कमान अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर संभाल रही हैं, जिनका संभवत: यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है और वह इस बार इस टूर्नामेंट में अपना सबकुछ झोंकने को तैयार होंगी, ताकि वह भारत को खिताब जितवाकर इसे यादगार बना सकें.

अगर टीम इंडिया अपने पहले ही मैच में धाकड़ दिख रही न्यूजीलैंड की टीम को हराकर शुरुआत करती है, तो यह टूर्नामेंट में उसे आगे तक जाने में मददगार हो सकता है. भारत को अपने दूसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ना है. यह मैच रविवार को खेला जाएगा.

error: Content is protected !!