दिल्ली में महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये!, क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता?

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया था. बीजेपी ने 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर ये पैसे मिलने की बात कही थी. विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद से आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा को इस मुद्दे पर घेरने में लगी थी. इसी बीच इस योजना से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है.

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने खुद बताया है कि 8 मार्च यानी महिला दिवस के मौके पर इस महिला समृद्धि योजना की शुरुआत होगी. जिसके बाद अब इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये रजिस्ट्रेशन अलग-अलग सेंटर में होंगे. साथ ही तमाम बड़े मार्केट और सोसाइटीज में भी रजिस्ट्रेशन के लिए काउंटर लगाए जाएंगे. हालांकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता

दिल्‍ली की सीएम ने विधानसभा में भी ऐलान क‍िया है क‍ि बीजेपी सरकार मह‍िला सम्‍मान योजना लागू करेगा. वचनपत्र में जो भी वादा क‍िया गया है, वो एक एक वादा पूरा क‍िया जाएगा. मह‍िलाओं के खाते में 2500 रुपये देने का प्रण हमने ल‍िया है और हम इसे पूरा करके दिखाएंगे. उन्‍होंने कहा, आम आदमी पार्टी को इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्‍हें तो बस ये सोचना चाह‍िए क‍ि पंजाब में सरकार बनने के इतने दिनों बाद भी पैसे क्‍यों नहीं दिए गए.

error: Content is protected !!