‘MP की महिलाएं सबसे ज्यादा पीती हैं शराब’, कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के बयान पर बवाल

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि “प्रदेश की महिलाएं देश में सबसे ज्यादा शराब पीती हैं”. उनके इस बयान से राजनीति और सामाजिक स्तर पर तीखी बहस शुरू हो गई है. पटवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार की शराब नीति ने राज्य को नशे की ओर धकेला है और इसका असर महिलाओं पर भी पड़ा है. उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिस पर बीजेपी ने कड़ा पलटवार किया. पार्टी प्रवक्ताओं ने इसे “महिलाओं का अपमान” बताया.

हालांकि सरकारी आंकड़े कुछ और ही तस्वीर दिखाते हैं. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS) के अनुसार, मध्य प्रदेश में केवल 1.6% महिलाएं शराब का सेवन करती हैं, जबकि अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और असम जैसे राज्यों में यह आंकड़ा कहीं अधिक है. पटवारी के बयान को लेकर अब कांग्रेस पर सफाई देने का दबाव है, जबकि विपक्ष इसे महिलाओं की गरिमा से जोड़कर मुद्दा बना रहा है. मध्य प्रदेश की राजनीति में इस टिप्पणी ने नया तूफान खड़ा कर दिया है.

error: Content is protected !!