दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये मिलने का रास्ता साफ हो गया है. शनिवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी मिल गई है. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक मदद जी जाएगी. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार ने कुछ शर्तें निर्धारित की हैं.
क्या होगी पात्रता
बीपीएल कार्ड धारक होना अनिवार्य- इस योजना का लाभ लेने के लिए बीपीएल कार्ड का होना अनिवार्य है.
आयु सीमा – योजना का लाभ केवल 21 से 59 वर्ष तक की महिलाओं को दिया जाएगा. 60 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाओं को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलता है, इसलिए वे इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं होंगी.
दिल्ली की निवासी होना अनिवार्य- महिला समृद्धि योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो दिल्ली की निवासी हैं. आवेदक को कम से कम पांच साल तक दिल्ली का निवासी होना चाहिए. इसके लिए आधार कार्ड और वोटर आईडी पर दिल्ली का पता दर्ज होना अनिवार्य है.
एकल संचालित बैंक खाता- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास दिल्ली का एकल संचालित खाता होना चाहिए,जो उनके आधार नंबर से जुड़ा हो.
3 लाख रुपये प्रति वर्ष की आय- 3 लाख रुपये की प्रति वर्ष तक की आय के लिए क्षेत्रीय एसडीएम या राजस्व विभाग के अधिकृत अधिकारी से आय प्रमाण पत्र.
आधार नंबर- इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आधार नंबर का होना अनिवार्य है.
