बांग्लादेश में महिलाओं के शॉर्ट्स, स्लीवलेस और लेगिंग्स पहनने पर बैन!

अब बांग्लादेश भी तालिबान बनने की राह पर है. बांग्लादेश में महिलाओं के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया गया था, जिस पर विवाद छिड़ गया है. ढाका ट्रिब्यून के अनुसार बांग्लादेश बैंक ने महिला कर्मचारियों के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया है. इसमें उनके आजादी से कपड़े पहनने पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गईं हैं. यह आदेश बांग्लादेश बांग्लादेश बैंक ने जारी किया था,लेकिन ड्रेस कोड पर विवाद छिड़ने से केंद्रीय बैंक के कार्यकारी निदेशक और प्रवक्ता आरिफ हुसैन ने आदेश वापस ले लिया.

केंद्रीय बैंक के आदेशानुसार, बैंक में काम करने वाली महिलाएं अब शॉटर्स, स्लीवलेस और लैगिंग्स नहीं पहनेंगी, बल्कि साड़ी, सलवार कमीज, सिर पर स्कार्फ, हिजाब और फॉर्मल शूज, सैंडल पहनकर ही ऑफिस आएंगी. वहीं पुरुष जींस और चिनो ट्राउजर नहीं पहनेंगे, बल्कि उन्हें फॉर्मल ड्रेस पहनकर बैंक आना होगा. आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर केंद्रीय बैंक के निर्देशों का पालन नहीं किया तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ड्रेस कोड संबंधी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए एक अधिकारी नियुक्त करने का आदेश भी बैंकों को दिया गया.

error: Content is protected !!