महिला ने पति पर डाला खौलता हुआ तेल, यूट्यूब से सीखा मर्डर का तरीका

राजस्थान के झालावाड़ के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के लिए पति पर खौलता हुआ तेल डाल दिया. पति मदद के लिए बाहर न जा पाए, इसलिए पत्नी ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया. पीड़ित पति की हालत गंभीर बताई जा रही है. हैरान करने वाली यह है कि पति को मारने का यह तरीका पत्नी ने यूट्यूब से सीखा था.

बता दें कि पीड़ित व्यक्ति का नाम मनीष राठौर है. वह झालावाड़ जिले के भवानी मंडी कस्बे के रामनगर इलाके में रहता है. कुछ साल पहले उसकी शादी उत्तर प्रदेश की सरोज के साथ हुई थी. दोनों के चार बच्चे हैं. इसी बीच मनीष की पत्नी का किरायेदार रामसेवक के साथ प्रेम प्रंसग शुरू हो गया. मनीष को जानकारी मिली कि किरायेदार का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है. मनीष ने किरायेदार को घर से निकाल दिया. सरोज इससे नाराज हो गई और पति से बात करना बंद कर दी. वह अपने प्रेमी रामसेवक को बुलाती थी और उसके साथ घूमने चली जाती थी.

महिलाओं द्वारा प्रेमी की खातिर पति को मौत के घाट उतारने की खबरें वह मोबाइल पर खूब देखती थी. ससुरालवालों के सामने ही वह यूट्यूब पर पति को मारने के तरीके ढूंढती थी. तीन दिन पहले मनीष रात में जब सो रहा था, तभी सरोज ने तेल में पानी मिलाया और उसे अच्छे से खौला लिया. इसके बाद वह गई और पति पर उड़ेल दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है और प्रेमी की तलाश जारी है.

error: Content is protected !!