हरियाणा में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव एक मार्च को रोहतक के सांपला में सूटकेस में पड़ा मिला था. जिसके बाद से पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी थी.

पुलिस ने रविवार को हिमानी नरवाल की हत्या के मामले की जांच को लेकर एसआईटी का गठन किया था. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, रोहतक पुलिस की चार टीमें आरोपियों की तलाश कर रही थीं. हिमानी नरवाल रोहतक के विजय नगर में रहती थीं. पुलिस के मुताबिक, उनका शव शनिवार को एक सूटकेस में मिला था, जिस पर चोट के भी कुछ निशान थे.

वहीं, हिमानी नरवाल के परिवार का कहना है कि जब तक हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती वह वेटी के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. हिमानी की मां सविता ने रविवार को आरोप लगाया था कि पार्टी के ही कुछ लोग हिमानी की कामयाबी से जलने लगे थे.

error: Content is protected !!