रोहतक में महिला कांग्रेस नेता की हत्या, सूटकेस में मिला शव

हरियाणा: रोहतक के सांपला से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कांग्रेस की महिला नेता हिमानी नरवाल की हत्या कर दी गई है. हिमानी नरवाल की लाश सूटकेस में मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने शव की पहचान हिमानी नरवाल के रूप में की है. बता दें कि हिमानी नरवाल कांग्रेस की सक्रिय सदस्य थीं. वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शआमिल हुईं थीं. रोहतक के कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने हिमानी की हत्या की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की है.

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “रोहतक में कांग्रेस की सक्रीय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है. दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ. एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है. यह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है. इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो और सरकार पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द न्याय व दोषियों को कठोरतम दंड दिलाए.

error: Content is protected !!