मुंबई एयरपोर्ट पर 62.6 करोड़ की कोकीन के साथ महिला गिरफ्तार

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री को 62.6 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला दोहा से मुंबई पहुंची थी और उसके पास से चॉकलेट के डिब्बों में छिपाकर लाए गए मादक पदार्थ बरामद किए गए।

डीआरआई अधिकारियों को मिली एक विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर 14 जुलाई को यह कार्रवाई की गई। सूचना के अनुसार, एक भारतीय महिला यात्री कोकीन की तस्करी के उद्देश्य से दोहा से मुंबई आने वाली थी। महिला के मुंबई पहुंचते ही अधिकारियों ने उसे रोक लिया और उसके सामान की गहन जांच की।

जांच के दौरान उसके पास से छह ओरियो और तीन अन्य चॉकलेट के डिब्बे बरामद हुए। डिब्बों को खोलने पर उनमें सफेद पाउडर से भरे कुल 300 कैप्सूल पाए गए। सभी कैप्सूलों का परीक्षण करने पर उनमें कोकीन की पुष्टि हुई। बरामद कोकीन का कुल वजन 6,261 ग्राम बताया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय अवैध बाज़ार में अनुमानित कीमत 62.6 करोड़ रुपये आंकी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि यह बरामदगी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम, 1985 के तहत की गई है और महिला को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की जा रही है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

error: Content is protected !!