Crime Haryana

अपने बच्चे से ज्यादा सुंदर बच्चों को डुबो कर मारने वाली महिला पानीपत में गिरफ्तार

हरियाणा के पानीपत में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शादी समारोह में छह साल की बच्ची विधि संदिग्ध परिस्थितियों में एक प्लास्टिक टब में डूबी मिली। परिजनों ने इसे शुरुआत में दुर्घटना माना, लेकिन पोस्टमॉर्टम में हत्या की आशंका जताई गई। विधि के दादा की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

पानीपत पुलिस ने पूनम नामक 34 वर्षीय महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने न केवल विधि की हत्या स्वीकार की, बल्कि खुलासा किया कि उसने पहले भी अपने तीन अन्य बच्चों को इसी तरह मार डाला था। उसने बताया कि जनवरी 2023 में भावर गांव में अपनी ननद की 9 वर्षीय बेटी इशिका, उसी वर्ष अपने तीन साल के बेटे शुभम और अगस्त 2024 में सिवाह गांव में 6 वर्षीय कज़िन बहन जिया की हत्या की थी।

पूनम ने अपने बेटे को इसलिए मारा क्योंकि उसे डर था कि वह उसकी करतूत किसी को बताएगा। पुलिस उसके मानसिक स्वास्थ्य की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वह किसी मानसिक विकार से ग्रसित है। पुलिस ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पूनम का एक और चार साल का बेटा है और पति भावर गांव में किसानी करता है। यह मामला इलाके में सनसनी मचा गया है और जांच जारी है।

error: Content is protected !!