अगर आप डिजिटल पेमेंट का कम इस्तेमाल करते हैं और ATM से कैश निकालते हैं तो ये खबर आपके लिए है. अब एटीएम से कैश निकालने का शुल्क बढ़ सकता है. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक बैंको द्वारा 5 मुफ्त लेदेन की सीमा को पार करने पर ग्राहकों से वसूले जाने वाले चार्ज और एटीएम इंटरचेंज की फीस बढ़ाने की तैयारी में है. हिंदू बिजनेसलाइन की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. मतलब अब आपको ATM से कैश निकालने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने पांच बार फ्री लिमिट पूरी होने के बाद कैश निकालने के चार्ज को मौजूदा चार्ज को 21 रुपये से बढ़ाकर 22 करने की सिफारिश की है. इसके अलावा NPCI ने कैश लेनदेन के लिए एटीएम इंटरचेंज फीस को 17 रुपये से बढ़ाकर 19 रुपये करने की भी सिफारिश की है. बता दें कि इंटरचेंज फीस दूसरे बैंक के एटीएम से एक लिमिट के बाद पैसे निकालने पर लगाई जाती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, बढ़ती महंगाई और पिछले दो सालों में 1.5-2 परसेंट की दर से बढ़ते उधार लागत, ट्रांसपोर्टेशन पर अधिक खर्च, नकदी पुनःपूर्ति और अनुपालन लागत के कारण नॉन-मेट्रो जगहों में एटीएम ऑपरेशन का खर्चा बढ़ गया है.
