ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए हुए इतने रजिस्ट्रेशन की बंद करनी पड़ी विंडो

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा.  ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में करीब 32 हजार निवेशकों ने अपने रजिस्ट्रेशन कराया हैं. जीआईएस के लिए रजिस्ट्रेशन को 2 दिन पहले ही बंद कर दिया गया. भोपाल के मानव संग्रहालय में होने जा रहे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में सिर्फ 5 हजार उद्योगपतियों को ही प्रवेश दिया जाएगा.

बता दें कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. उद्घाटन सत्र डेढ घंटे चलेगा. इस समिट में देश के शीर्ष उद्योगपती गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद महिंद्रा, जमशेद एन. गोदरेज, संजीव बजाज, सुनील भारती मित्तल, उदय कोटक, बाबा एन. कल्याणी जैसे बड़े उद्योगपति शामिल होंगे. इसके अलावा, रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी या आकाश अंबानी भी समिट में शामिल होंगे.

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए निवेशकों में उत्साह देखने को मिल रहा है. 32 हजार रजिस्ट्रेशन होने के बाद 2 दिन पहले ही जीआईएस की साइट पर रजिस्ट्रेशन को बंद कर दिया गया. अब रजिस्ट्रेशन कराए जाने वाले निवेशकों की बिजनेस प्रोफाइल को देखते हुए उनके नाम फाइनल किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि कई ऐसे लोगों ने भी रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं, जिनकी रूचि सिर्फ समिट को देखने की है.

error: Content is protected !!