UPSC टीचर अवध ओझा AAP में होंगे शामिल?, दिल्ली से  लड़ सकते हैं चुनाव

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। यूपीएससी टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आज आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और अवध ओझा को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. अवध ओझा शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है. वह आप की तरफ से 2025 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.

बता दें कि इससे पहले अवध ओझा ने प्रयागराज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से टिकट की मांग की थी. इसके साथ ही उन्होंने अमेटी सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी से भी टिकट मांगा था. वहीं, उन्होंने ये भी दावा किया था कि मायावती ने उन्हें टिकट का ऑफर किया लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी. वहीं, सुत्रों के अमुसार, अवध ओझा अब आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते है.

error: Content is protected !!