बदलेगा नजफगढ़ का नाम?, MLA नीलम पहलवान ने विधानसभा में रखा प्रस्ताव

दिल्ली में विधानसभा का सत्र जारी है. इसी बीच विधानसबा में नजफगढ़ का नाम हदलने की मांग उठी है. भाजपा की विधायक नीलम पहलवान ने नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ करने की मांग की है. बता दें कि नीलम पहलवान नजफगढ़ से विधायक हैं. नीलम पहलवान ने नजफगढ़  का नाम बदलने की मांग रखते हुए कहा कि यहां का नाम बदलकर नाहरगढ़ रखने से न केवल क्षेत्र की पहचान मजबूत होगी, बल्कि ये स्थान एक नई दिशा में तरक्की करेगा.

उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने इसका नाम नाहरगढ़ से बदलकर नजफगढ़ रखा था. नीलम पहलवान ने कहा, ‘1857  की लड़ाई में राजा नाहर सिंह ने लड़ाई लड़के नजफगढ़ क्षेत्र को दिल्ली के प्रांत में शामिल करवाया था, लेकिन कई कागजी कार्रवाई होने के बावजूद भी आजतक नाम नहीं बदला गया. नजफगढ़ का नाम बदलने की हमने कई बार अपील की.हमारे सांसद जब प्रवेश वर्मा थे, तब भी हमने कई बार इनके माध्यम से कोशिश की कि नजफगढ़ का नाम नाहरगढ़ रखा जाए.

वहीं, बीजेपी के विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में भी एक गांव है, जिसका नाम बदला जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “मैं इस मुद्दे को भी जल्द ही सदन में उठाऊंगा. अगर किसी जगह का नाम इतिहास में गलत तरीके से बदला गया था, तो उसे ठीक करने में किसी को परेशानी क्यों होगी?”

error: Content is protected !!