‘मराठी के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे’- सीएम देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कथित तौर पर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दुकानदार को मराठी में बात नहीं करने पर पीटने के मामले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सीएम फडणवीस ने इस मुद्दे पर कहा मराठी के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सीएम फडणवीस ने कहा कि मराठी का सम्मान किया जाना चाहिए, लेकिन इसके नाम पर किसी के साथ मारपीट बर्दाश्त नहीं की जाएगी. फडणवीस ने कहा कि गुंडागर्दी करने वालों और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

बता दें कि मुंबई के मीरा रोड पर जोधपुर स्वीट शॉप के मालिक के साथ मनसे के 7 सदस्यों ने मारपीट की थी. उस पर मराठी बोलने का दबाव बनाया गया, तो उसने पूछ लिया कि मराठी में बोलना अनिवार्य क्यों होना चाहिए. यहां तो सभी भाषाएं बोली जाती हैं. इसके बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने उसके साथ मारपीट की और कहा कि उसे यहां व्यापार करने नहीं दिया जाएगा. मनसे ने अपने कदम का बचाव करते हुए कहा था कि दुकानदार ने भाषा का अपमान किया था. हालांकि अब मुख्यमंत्री की तरफ से ऐसे लोगों को सख्त संदेश दे दिया गया है.

error: Content is protected !!