मारुति क्या CNG Grand Vitara को करेगी अलविदा, पढ़िए

मारुति सुजुकी इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से Grand Vitara एसयूवी के सीएनजी वैरिएंट से निकल चुकी है . खास बात यह है कि नेक्सा की साइट पर ग्रांड विटारा के ब्रॉशर में भी सीएनजी ग्रांड विटारा का पोस्टर अब नज़र नहीं आ रहा है। बताया जा रहा है की मारुती सुजुकी इस कार इस मॉडल को जल्द ही बंद करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति के ग्रांड विटारा सीएनजी मॉडल हटाने की बड़ी वजह इसकी सेल्स कम होना मानी जा रही है. इसके अलावा इसमें कई फीचर्स की भी कमी है. जैसे सीएनजी वैरिएंट वाली ग्रांड विटारा के 2024 मॉडल में सिर्फ 2 एयरबैग स्टैंडर्ड आते हैं. पिछले कुछ सालों में फ्लीट के लिए जहां सीएनजी कारों की डिमांड बढ़ी है. वहीं एसयूवी जैसे सेगमेंट में ये उतना सक्सेसफुल नहीं रही हैं.

हालाँकि मारुति ग्रांड विटारा के पेट्रोल-सीएनजी वैरिएंट की बुकिंग अब भी चल रही है. जो लोग इस एसयूवी को सीएनजी वैरिएंट में खरीदना चाहते हैं, उसका सॉल्युशन Nexa की साइट पर ही मौजूद है. मारुति ग्रांड विटारा के सीएनजी मॉडल को ऐसे समय में साइट से डीलिस्ट किया गया है, जब इसी महीने की शुरुआत में कंपनी ने इसका नया अपडेट मॉडल लॉन्च किया है.

error: Content is protected !!