गर्मियों के मौसम में बिजली की खपत बढ़ जाती है जिससे बिजली का बिल भी बढ़ने लगता है. ऐसे सभी लोग बिजली का बिल कम करने बारे में सोचते हैं. कुच लोग तो बिजली की खपत कम करने के लिए रात को फ्रिज बंद करने हैं. ऐसे में हम आपको आज बताएंगे की रात को फ्रिज बंद करने से बिजली की बचत होती है या फिर इससे नुकसान होता है.
फ्रिज बंद करने से होगा नुकसान
अगर आप बिजली की बचत के लिए रात को फ्रिज बंद करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए नुकसानदायक होगा. क्योकि फ्रिज को बंद करने से लगभग 4 से 5 घंटे तक ही कूलिंग रहती है. जिसके बाद फ्रिज के अंदर का तापमान बडने लगता है. ऐसे में फ्रिज के अंदर हानिकारक बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. जिससे फ्रिज में रखा हुआ खाना खराब हो सकता है और रात को फ्रिज बंद करने का आपका फैसला गलत साबित हो सकता है.
