Himachal Shimla

क्या सब पर बुलडोजर चलेगा या सिर्फ मस्जिद को बनाया गया निशाना: शोएब जमई

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित संजौली में मस्जिद विवाद को लेकर AIMIM नेता शोएब जमई की एंट्री हो गई है.  उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि शिमला की संजौली मस्जिद के आसपास जितनी भी बिल्डिंग है सब के ऊपर अवैध निर्माण हुआ है. उन सब की हाइट मस्जिद की हाइट से ज्यादा है. शिमला नगर निगम ने खुद 7000 अवैध निर्माण चिन्हित किया था. क्या सब पर बुलडोजर चलेगा या सिर्फ मस्जिद को निशाना बनाया गया. इस वीडियो में लाइव सबूत है.

उन्होंने एक नक्शे को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ये रहा कागज!1940 और 1960 के सरकारी दस्तावेज  में (वक्फ) मस्ज़िद का सुबूत. 100 साल पुरानी मस्जिद की जर जर हालत होने के बाद दोबारा से बनाया गया था!

error: Content is protected !!