लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव में राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि लुधियाना वेस्ट से आप के विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी की 10 जनवरी को मौत हो गई थी. जिसके बाद से यह विधानसभा सीट खाली चल रही थी. अब राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि क्या अरविंद केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा जाएंगे. हालांकि आम आदमी पार्टी ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है. वहीं, अरविंद केजरीवाल राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को आवंटित सांसद आवास में ही रह रहे हैं. संजीव अरोड़ा का कार्यकाल 2028 तक है.
