National

मुंबई हमले पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? कांग्रेस पर बीजेपी का वार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई अंतर्राष्ट्रीय दबाव की वजह से नहीं की थी।

अंतर्राष्ट्रीय दबाव की वजह से नहीं हुई कार्रवाई

चिदंबरम ने बताया कि मुंबई हमले के कुछ दिन बाद ही उन्होंने गृह मंत्री का पदभार संभाला था। उस दौरान पूरी दुनिया से संदेश मिल रहा था कि भारत युद्ध न छेड़े। उन्होंने कहा कि अमेरिका की तत्कालीन विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस खुद दिल्ली आईं और उन्होंने प्रधानमंत्री व उनसे मुलाकात कर पाकिस्तान को कोई जवाब न देने की सलाह दी।

चिदंबरम ने कहा कि हालांकि उनके मन में पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने का विचार था, लेकिन प्रधानमंत्री और विदेश मंत्रालय से चर्चा के बाद सरकार ने सैन्य कार्रवाई न करने का निर्णय लिया।

बीजेपी ने किया कांग्रेस पर हमला

चिदंबरम के इस बयान के बाद सियासत गर्मा गई है। बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पार्टी ने यह स्वीकारोक्ति बहुत देर से की है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यूपीए सरकार अंतर्राष्ट्रीय दबाव में झुक गई थी। वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार उस समय कोंडोलीजा राइस के दबाव में काम कर रही थी।

26/11 हमला और कसाब का अंजाम

गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से आए 10 लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने मुंबई में भीषण हमला किया था। आतंकियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ताज महल पैलेस होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट, लियोपोल्ड कैफे, कामा अस्पताल और नरीमन हाउस को निशाना बनाया था। इस हमले में सैकड़ों निर्दोष लोग मारे गए। हालांकि, मुंबई पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आतंकवादी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा था, जिसे 2012 में फांसी दी गई।

error: Content is protected !!