दिल्ली में बुधवार को विधानसभा चुनाव के सभी 70 सीटों पर मतदान हो गया है. शनिवार के दिन चुनावों के नतीजे आएंगे. मतदान खत्म होने के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी को झटका लगता नज़र आ रहा है. दिल्ली में ये चुनाव अब तक का सबसे मुश्किल चुनाव माना जा रहा है. एग्जिट पोल में भाजपा और आप में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं क्या हैं एग्जिट पोल के अनुमान
JVC के एग्जिट पोल में भाजपा 39 से 45 सीट के बीच जीत हासिल कर सकती है. वही, आम आदमी पार्टी को 22 से 31 सीटें जबकि कांग्रेस के खाते में दो सीटें जा सकती हैं.
Peoples Pulse के एग्जिट पोल में भाजपा को 51 से 60 सीटें दी है. वहीं, आम आदमी पार्टी के खाते में यहां 10 से 19 सीटें जाती हुई दिखाई दे रही है. कांग्रेस का खाता नहीं खुल रहा है.
People’s Insight ने भाजपा को 40 से 44 सीटें दी है जबकि आम आदमी पार्टी 25 से 29 सीटें और कांग्रेस एक सीट पर जीत हासिल कर सकती है.
Matrize ने 35 से 40 सीटें बीजेपी को दी है जबकि 32 से 37 सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में जाती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं, कांग्रेस एक सीट पर जीत हासिल कर सकती है.
Chanakya के एग्जिट पोल में भाजपा को 39 से 44 सीटें मिल सकती है. वहीं 25 से 28 सीटें आम आदमी पार्टी को मिल सकती है जबकि कांग्रेस को दो से तीन सीटें हासिल हो सकती है.
P-Marq के मुताबिक बीजेपी 39 से 49 सीटें, आम आदमी पार्टी 21 से 31 सीटें जबकि कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्ता की चाबी किसके हाथ लगेगी ये तो 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आने पर ही पता चलेगा,लेकिन एग्जिट पोल्स के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी को झटका लगता नज़र आ रहा है.
