कौन है एशिया कप में हैट्रिक लेने वाला खिलाड़ी?, 34 साल से कायम है रिकॉर्ड

एशिया कप 2025 का आगाज़ 9 सितंबर से होगा, जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. इस मौके पर एशिया कप के इतिहास के एक खास रिकॉर्ड की चर्चा ज़रूरी है, जो आज 34 साल बाद भी कायम है. ये रिकॉर्ड भारत के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव के नाम है, जिन्होंने एशिया कप में अब तक की पहली और एकमात्र हैट्रिक ली है. यह कारनामा उन्होंने 1990-91 के सीजन में भारत और श्रीलंका के बीच हुए फाइनल मुकाबले में किया था.

ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बनाए थे. कपिल देव ने 9 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए, जिनमें हैट्रिक भी शामिल थी. उन्होंने रोशन महानामा, रुमेश रत्नायके और सनथ जयसूर्या को लगातार गेंदों पर आउट कर इतिहास रच दिया. भारत ने यह मुकाबला संजय मांजरेकर (75), सचिन तेंदुलकर (53) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (54) की पारियों की मदद से 7 विकेट से जीत लिया.

अब जब एशिया कप का 17वां संस्करण टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है, तो सभी की नजरें इस बात पर रहेंगी कि क्या कोई गेंदबाज़ कपिल देव के इस 34 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा. फिलहाल, एशिया कप की हैट्रिक लिस्ट में कपिल देव का नाम अकेला चमक रहा है.

error: Content is protected !!