दिल्ली का सीएम कौन?, रविशंकर प्रसाद और OP धनखड़ बनाए गए प्रयवेक्षक

दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा  यह आज बुधवार शाम होने वाली भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में तय हो जाएगा. जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसी बीच बीजेपी का निमंत्रण पत्र भी सामने आ गया है. बीजेपी के निमंत्रण पत्र के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत दोपहर 12 बजे की जाएगी. आज शाम तक सीएम के नाम की घोषणा हो जाएगी.

वहीं, दिल्‍ली का मुख्‍यमंत्री चुनने के लिए बीजेपी ने 2 पर्यवेक्षकों का ऐलान किया है. रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया गया है. ये दोनों शाम को होने वाली दिल्‍ली बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और नया मुख्‍यमंत्री चुनने की प्रक्रिया में भाग लेंगे. अब देखना ये होगा की भाजपा किसे अपना मुख्यमंत्री चुनती है.

error: Content is protected !!